MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर बारिश का दौर भी जारी है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. छिंदवाड़ा और अन्य जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. बिपरजाय तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखा जा सकता है.
22 जिलों में तूफानी बारिश की चेतावनी
कई जिलों में बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आदेश के तहत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. 22 जिलों में बिपरजाय तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसका असर मध्य प्रदेश पर पड़ सकता है. बादल छाए रहने के साथ ही 22 जिलों में बारिश भी हो सकती है.
MP में BJP से कौन होगा CM ? विजयवर्गीय ने चुनाव से पहले किया ये बड़ा दावा, जानिए क्या कहा ?
इन इलाकों में तूफान का असर देखने को मिलेगा
मौसम विभाग के अनुसार 36 घंटे के अंदर इंदौर, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़ छतरपुर, गुना, मुरैना, भिंड में दतिया में बिपरजाय तूफान का असर दिखेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. तेज ठंडी हवा के साथ गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं.
MP की सियासत में राक्षस की एंट्री ! जानिए किसने कहा कांग्रेस को रावण की पार्टी ?
20 जून तक मानसून के बादल छा जाएंगे
20 जून तक मानसून के बादल मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से को ढक लेंगे. पूरे मध्य प्रदेश में 25 जून तक मानसून का असर देखा जा सकता है. चक्रवात बिपारजॉय का असर उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में देखा जा सकता है. तूफान मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से को प्रभावित करेगा. वहीं उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मानसून की जारी गतिविधि पर मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 20 जून के आसपास मानसून की दस्तक देखने को मिलेगी. वहीं, मध्य प्रदेश में मानसून से पहले मानसून वेदर सिस्टम सक्रिय हो गया है. बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगोन, खंडवा, देवास में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, राजधानी भोपाल में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जबलपुर संभाग में हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है. वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS