MP की सियासत में राक्षस की एंट्री ! जानिए किसने कहा कांग्रेस को रावण की पार्टी ?
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. प्रदेश की राजनीति में हनुमान जी को लेकर जंग छिड़ गई थी कि अब यहां रावण की एंट्री हो गई है.
MP में BJP से कौन होगा CM ? विजयवर्गीय ने चुनाव से पहले किया ये बड़ा दावा, जानिए क्या कहा ?
बता दें कि रतलाम में बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर का एक बड़ा बयान सामने आया है. सांसद गुमान सिंह ने कांग्रेस को रावण की पार्टी बताते हुए कहा कि बहन-बेटियों का अपहरण करने वालों को रूप बदलकर घर में प्रवेश न करने दें.
दरअसल, रतलाम में 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर भाजपा ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने विकास तीर्थ कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी शामिल हुए.
मंत्री सोमप्रकाश ने एक्सप्रेस-वे का जायजा भी लिया, इसके बाद एक्सप्रेस-वे पर ही विकास तीर्थ कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लिया, इस दौरान सांसद गुमान सिंह व विधायक चेतन कश्यप भी मौजूद रहे.
सांसद ने कांग्रेस पर हमला बोला
संबोधन के दौरान सांसद गुमान सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस धोखेबाज है. इनके आगे तो गिरगिट भी शरमा जाता, इतनी जल्दी रंग बदलते हैं, सांसद गुमान सिंह ने कहा कि कांग्रेस रावण की पार्टी है, आने वाले चुनाव में इन्हें घर में मत घुसने देना, वेश में आते हैं, बहन-बेटियों का अपहरण करते हैं घर के अंदर न घुसने दें ये कांग्रेसी सांसद गुमान सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि शिवराज के मामा द्वारा बहनों के खाते में दिए गए 1000 रुपये ये लोग आधार कार्ड लेकर खा लेंगे.
गौरतलब है चुनावी समय के नजदीक आते अब जुबानी जंग तेज होती जा रही है और इसी के चलते सांसद गुमान सिंह का यह बयान भी कांग्रेसियों पर बड़ा सियासी वार है. इस बयान के बाद कांग्रेसी भी पलटवार करेंगे, देखना होगा कि अब कांग्रेस इस बयान पर किस तरह से बीजेपी को जवाब देती है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS