जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

यहां युवती का कंकाल मिलने से फैली सनसनी: साड़ी और सैंडल से हुई पहचान, 7 दिन पहले मामा के घर जाने निकली थी

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मोकमपुरा जंगल के अलग-अलग हिस्सों में एक युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. अब उस कंकाल की पहचान साड़ी और सैंडल के जरिए हुई है. पुलिस को मौके से कंकाल के पास से साड़ी और सैंडल मिले हैं. परिजनों ने साड़ी के आधार पर कंकाल की शिनाख्त की है.

MP के ये TI साहब लेते हैं रिश्वत ! थाना प्रभारी का रिश्वत लेते VIDEO VIRAL, SP ने रिश्वतखोर को किया लाइन अटैच

जानकारी के मुताबिक युवती दलेलपुरा निवासी थी. मृतका के पिता हजारी तवर का कहना है कि उनकी पुत्री 7 दिन पहले मामा के घर जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वह मामा के घर नहीं पहुंची. तब से परिजन परेशान थे.

MP में रिश्वतखोर गिरफ्तार: सचिव समेत 2 कर्मचारी 8 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाए, जानिए क्यों मांगी थी रिश्वत ?

अब कंकाल के पास मिले साड़ी और सैंडल को उनकी बेटी संगीता तंवर ने आखिरी बार पहना था. जिससे बेटी की पहचान हुई. पिता हजारी तंवर का कहना है कि यह उनकी बेटी संगीता तंवर का कंकाल है, जिसकी उम्र करीब 25 साल है.

MP में अनोखा विवाह: लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे प्रेमी जोड़े, बिना खर्च के संविधान को साक्षी मानकर रचाई शादी

राजगढ़ पुलिस ने कल ही कंकाल को स्पेशल पीएम के लिए भोपाल भेजा था. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button