यह तस्वीर देखकर क्या आप गोलगप्पे खाना पसंद करेंगे ? ठेले पर गुपचुप खा रही थी लड़की, दुकान वाले ने आलू-पानी के साथ परोस दिया कीड़ा!
नई दिल्ली। यदि आप भी गोलगप्पे खाने के शौकीन है, तो ये तस्वीर देखकर आपको भी घिन आ जाएगी. क्योंकि दुकानदार ने गोलगप्पे के साथ कीड़ा परोस दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. पानीपुरी के अंदर कीड़ा है. वायरल हुई तस्वीर में खाने के लिए परोसी गई पानीपुरी नजर आ रही है. इसमें आलू के मसाले में पानी भी भर दिया जाता है. लेकिन ध्यान से देखेंगे तो इसके अंदर एक कीड़ा भी नजर आएगा. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने भविष्य में पानीपुर खाना बंद कर दिया.
कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि यह सौभाग्य की बात है कि इसे खाने वाले की नजर पहले ही इस कीड़े पर पड़ गई. ऐसा न होता तो शायद यह कीड़ा पेट में चला जाता. वहीं कुछ लोगों ने इसे एडिटेड करार दिया. कुछ ने कमेंट कर लिखा कि ये असल में प्याज का टुकड़ा है, कीड़ा नहीं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है.
बता दें कि पानीपुरी के साथ इस तरह की घिनौनी बातें कई बार वायरल हो चुकी हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें पानीपुरी में पेशाब तक मिलाते हुए दिखाया गया. ये सभी वीडियो जब भी वायरल होते हैं, तो ऐसे में लोग गोलगप्पे से परहेज करते हैं. लेकिन इसके बाद भी लोग इस डिश को खाना बंद नहीं करते हैं. गोलगप्पे के चाहने वालों की संख्या भारत में बहुत बड़ी है. यहां आपको सड़कों पर कई गोलगप्पे खिलाते मिल जाएंगे.
बता दें कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां कुछ भी अपलोड कर दिया जाए उसका वायरल होना तो बनता ही है. लेकिन जो अजीबोगरीब चीज होती है, वो तो सेकंड में ही वायरल हो जाती है. आप सभी ने कई बार बाहर खाना खाया होगा लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है कि उस खाने में कुछ न कुछ निकल जाता है. जिसको देखने के बाद आप शायद ही उसे खाना पसंद करते होंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001