जुर्मस्लाइडर

MP में प्यार पर LOVE का खूनी खंजर: नया आशिक मिला तो पुराने को मार डाला, BF और नाबालिग GF की खौफनाक साजिश, आधीरात मिलने के बहाने कांड

Rewa Crime News: अतरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ समय पहले एक युवक की निर्मम हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. प्रेम प्रसंग से जुड़ी इस घटना में युवक की हत्या उसकी नाबालिग प्रेमिका (LOVE) ने की थी. पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग प्रेमिका समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन लोगों को जेल व लड़की को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. मामले में एक और आरोपित की तलाश की जा रही है।

अनूपपुर में पत्नी की हत्या: मायके से नहीं जा रही थी ससुराल, इसलिए कर दिया कत्ल, अब उम्रकैद की मिली सजा

पड़ताल के मुताबिक नया प्रेमी मिलने पर नाबालिग ने पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए जाल बिछाया। पहले प्रेमी को रात में फोन कर सुनसान इलाके में बुलाया। जहां घात लगाकर बैठे आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की, फिर सिर पर पत्थर मारकर बेरहमी से मार डाला. इसके बाद शव को नाले में छिपा दिया और मौके से फरार हो गए।

यूनिवर्सिटी में कत्ल और खुदकुशी: पहले लड़का-लड़की मिले गले, फिर विश्वविद्यालय में ठांय-ठांय, पढ़िए खौफनाक स्टोरी

एसपी ने तुरंत टीम गठित की
घटना के प्रकाश में आने के बाद एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने जब आरोपितों को पकड़ा तो नाबालिग से प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो युवक की हत्या का राज खुल गया। उसने सारी बात मान ली और मामले से जुड़े लोगों के नाम बताए। जिसके बाद पुलिस ने बाकी को गिरफ्तार कर लिया।

LOVE के लहू से सने LOVER के हाथ: दूसरी गर्लफ्रेंड के लिए पहली गर्लफ्रेंड का कत्ल, पढ़िए खूनी इश्क की कहानी

6 माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया है कि युवक का प्रेम प्रसंग पिछले 6 माह से चल रहा था. वह अक्सर लड़की से मिलने गांव जाता था। उधर, युवती को गांव के ही एक अन्य युवक से प्रेम हो गया। इस पर पहले प्रेमी से बात करना बंद कर दिया। लेकिन, वह नहीं माना और बार-बार फोन करता था। उसने इस बारे में अपने नए प्रेमी को बताया और उसे छिपाने की योजना भी बनाई।

कत्ल से कांप उठी राजधानी ! पुराना विवाद बना काल, युवक पर नाबालिग ने बरसाया मौत का रॉड, खूनी तस्वीरें देख दहल उठेगा दिल

इस तरह मामला सामने आया
पिछले कुछ दिनों पहले यह मामला जवा थाना क्षेत्र के सितलहा के एक गांव से सामने आया था. युवक 15 मई को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। लेकिन, वह लापता हो गया। बाद में उसका शव अतरैला थाने के गंज गांव में मिला। आरोपियों ने हत्या कर शव को नाले में छिपा दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button