शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से ट्रेनिंग के दौरान एक शिक्षिका का डांस वीडियो वायरल हुआ है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ‘मय से न मीना से न साकी से दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से.. गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. प्राचार्य ने शिक्षिका को फ्लाइंग किस भी दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेता भी सवाल उठाने लगे हैं.
जिले के करैरा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल और हायर सेकण्ड्री विद्यालयों के टीचरों को सीसीएलई प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद शिक्षकों को सतत् और व्यापक शिक्षा की मूल अवधारणाओं को समझने और शिक्षक कक्षा में रोचक और आनन्दमयी वातावरण में अपने कौशलों का विकास कर सके.
इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन इस दौरान मनोरंजन के नाम पर बेशर्मी की हद पार कर दी गई. वीडियो में ‘मय से न मीना से न साकी से दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से”… गाने पर एक शिक्षिका डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी बचाव में जुट गए हैं.
इसी दौरान शिक्षिका ने पास में खड़े नरवर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी संजीव अग्रवाल का हाथ पकड़कर उन्हें नाचने के लिए खींच लेती हैं. इसके बाद शिक्षक संजीव अग्रवाल भी मौके का फायदा उठाते हुए शिक्षिका के साथ थिरकने लग जाते हैं और शिक्षिका को फ्लाइंग किस देने भी नहीं चूकते है.
सीसीएलई प्रशिक्षण के प्रभारी अरविंद यादव ने डांस को सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक हिस्सा बता दिया है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि यदि कुछ गलत हुआ होगा तो कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS