खेलस्लाइडर

रोहित शर्मा बने कप्तान: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह ?

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. स्टार ओपनर केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे. वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल टीम में नए चेहरे होंगे. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हो गई है.

भारतीय टीम में 6 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 स्पिनर और 5 तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर जहां बल्लेबाजी में अपनी ताकत दिखाएंगे.

वहीं स्पिन की कमान अक्षर पटेल, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल संभालेंगे. तेज गेंदबाजी की कमान अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज संभालेंगे. ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम के दो विकेटकीपर होंगे.

CRICKET BREAKING: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से पछाड़ा, इंडिया टीम T20 से बाहर, सभी का बैग पैक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी. पहला मैच 17 नवंबर, दूसरा 19वां और तीसरा मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के चार दिग्गजों को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी हैं.

इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में नहीं चुना गया है. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस की वजह से उनका चयन नहीं हुआ है. वहीं लेग स्पिनर राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती को टीम से छुट्टी मिल गई है.

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button