छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

तस्करों से 24 लाख का गांजा जब्त: सब्जी की आड़ में 244 किलो गांजे की तस्करी, 7 बोरे में 35-35 पैकेट, अब इस पिकअप मालिक की तलाश ?

Hemp worth 24 lakh seized in Bilaspur OF Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिले में आए दिन गांजों तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में बिलासपुर में गांजों तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरा गया है. पुलिस ने लाखों का गांजा परिवहन करते हुए एक पिकअप को जब्त किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पिकअप में भरा 244 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 24.50 लाख रुपए बताई जा रही है. गांजे को सब्जियों के बीच छिपाकर तस्करी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ऐसा करने में नाकाम रही.

मौत की फैक्ट्री में 4 लाशें: Factory में Blast से चार मजदूरों की मौत, 30 ज्यादा मजदूर अब भी फंसे, रेस्क्यू जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन से 7 बोरे में एक-एक किलो का पैकेट बनाकर सभी बोरियों में 35/35 पैकेट गांजा भरा गया था. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट बनाया था. आरोपी जंगल की ओर छोड़कर भाग गए. बेलगहना पुलिस ने वाहन सहित गांजा जब्त किया है.

पुलिस ने बताया कि चेकिंग की भनक लगने पर आरोपी अपने वाहन को उक्त मार्ग पर न लाकर कुछ दूर पहले ही गांव बरार जंगल की ओर छोड़ गये, जिसे मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच गया. एनडीपीएस के प्रावधानों के अनुसार उचित कार्रवाई की गई. आरोपियों की पता लगाने पुलिस पार्टी को वाहन मालिक के पते पर भेज दिया गया है.

आंगन में किसने खेला खूनी खेल ? महिला के सिर पर गंभीर जख्म के निशान, हत्यारों का सुराग लगा रही पुलिस

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button