MP BIG BREAKING: कमरे में एक साथ मिले 3 लाश, इलाके में फैली सनसनी
Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के पास बस्ती में तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यहां एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला है, जबकि महिला और बच्ची के शव जमीन पर पड़े थे. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला बेरोजगारी के बाद आत्महत्या और शराब के नशे में हत्या का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद फंदे से लटका
जानकारी के अनुसार मृतक धन्नालाल प्रजापति ने अपनी पत्नी व 13 वर्षीय पुत्री की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि वह दो माह से बेरोजगार था और रोजाना शराब का सेवन करता था.
इसी को लेकर उसका और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. इसी वजह से पुलिस को शक है कि पति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद फांसी लगा ली है. हालांकि फिलहाल पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामला सामने आने के बाद अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में और खुलासा हो सकता है. फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है.
यहां पूरी कहानी है
भीमनगर निवासी 48 वर्षीय धन्नालाल प्रजापति बढ़ई का काम करता था. उनके परिवार में पत्नी (38 वर्षीय मंजू), 13 वर्षीय बेटी खुशी और 15 वर्षीय बेटा अरुण है. अरुण न्यूमार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है, जबकि खुशी छठी क्लास में पढ़ती थी.
शुक्रवार की रात धन्नालाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ कमरे में सोया हुआ था. बेटा अरुण दूसरे कमरे में अकेला सोता था. शनिवार की सुबह नौ बजे तक जब माता-पिता नहीं उठे तो अरुण ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब नहीं मिलने पर अरुण ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद तीनों के शव कमरे में मिले.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS