बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो दोस्तों के एक ही रस्सी में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोनों के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
घटना जिले के निंबोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी धुलकोट की है, जहां दो दोस्तों ने एक ही रस्सी से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है. सूचना मिलते ही धुलकोट थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे.
आदिवासी युवक का सरेराह कत्ल: कुख्यात बदमाश के साथ विवाद, गुर्गों ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
पुलिस की जांच में दोनों युवकों की जेब से सुसाइड नोट में से एक मृतक सुरेंद्र मंडलोई ने लिखा है कि मम्मी पापा मैं जिंदगी से बहुत परेशान हूं. यह कदम मेरी मर्जी से उठा रहा हूं. मेरे परिवार को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाए.
वहीं दूसरे मृतक संजय पिता शंकर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जिसकी लड़की से शादी करना चाहता हूं, उसकी शादी किसी दूसरे लड़के के साथ होने जा रही है, इसलिए मैंने इस प्रकार का आत्मघाती कदम उठाया है.
फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतक युवकों का पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS