पुष्पराजगढ़ में कलेक्टर का खिचड़ी प्रेम: फुलवारी केंद्र में बच्चों के लिए बनाई गई थी खिचड़ी, कलेक्टर ने चखा स्वाद, जानिए किसे मिला क्या निर्देश ?
अनूपपुर CMHO एससी राय समेत स्वास्थ्य अमला रहा मौजूद
Collector Ashish Vashisht tasted khichdi in Pushprajgarh: अनूपपुर के कलेक्टर इन दिनों ग्राउंड लेवल में तोबड़तोड़ काम कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. इन सबके बीच कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुष्पराजगढ़ पहुंचे. जहां स्वास्थ्य विभाग तथा जन स्वास्थ्य संगठन के द्वारा संचालित गतिविधियों का कलेक्टर द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ के ग्राम भमरहा में बीएचएनडी सत्र का अवलोकन किया. इस दौरान कलेक्टर का खिचड़ी प्रेम भी देखने को मिला.
कलेक्टर ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के कार्यों, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन एवं बीएचएनडी सत्र के दौरान किए जाने वाले जांच जैसे वजन, तापमान, एचवी, बीपी, शुगर के जांच की गतिविधि देखी एवं आंगनबाड़ी सह ग्राम आरोग्य केन्द्रों में सभी दवाई एवं उपकरण व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने ग्राम पिचरवाही, दुधमनिया, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी के फर्श मरम्मतीकरण के निर्देश दिए. हेल्थ वेलनेस सेन्टर लेढ़रा और दुधमनिया का जायजा लिया. कलेक्टर ने सीएमएचओ को बीएमओ, सुपरवाईजर तथा एएनएम सहित मैदानी अमले के समन्वय तथा स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन की निगरानी के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य विभाग एवं जन स्वास्थ्य सहयोग के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे सिकलसेल एनीमिया नियंत्रण अभियान, फुलवारी कार्यक्रम, पीएचएनआई कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया.
फुलवारी केन्द्र के गतिविधि तथा सिकलसेल अनीमिया की जांच का जायजा लेते हुए जानकारी ली गई. फुलवारी केन्द्र में पहुंचकर कलेक्टर ने बच्चों के लिए बनाई गई खिचड़ी को चखा तथा फुलवारी केन्द्र में चित्रकारी करने के निर्देश दिए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS