जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

अनूपपुर में करप्शन के कितने पन्ने ? पूर्व सरपंच और सचिव ने सरकारी खजाने पर डाला डाका, डकार गए 19 लाख, CEO का बड़ा एक्शन, गिरफ्तारी के आदेश

19 lakh corruption in Seoni of Jaithari: अनूपपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया (Anuppur Chief Executive Officer Abhay Singh Ohria) ने करप्शन पर बड़ा एक्शन लिया है. जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी के पूर्व सरपंच पूरन कोल पुत्र महावीर कोल और सचिव विजय पटेल पुत्र सोहनलाल पटेल को झोलझाल मामले में गिरफ्तारी के लिए SP को पत्र लिखा है. इन पर लाखों रुपये का करप्शन करने के इल्जाम लगे हैं. थाना प्रभारी को पूर्व सरपंच और सचिव को गिरफ्तार कर 25 अप्रैल को पेश करने को कहा है.

जनपद जैतहरी की ग्राम पंचायत सिवनी में वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 में कार्य निष्पादन अनुदान जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्वीकृत, जिला जैतहरी कार्यालय के बैठक कक्ष, जिला कार्यालय जैतहरी से पीसीसी रोड में अतिरिक्त कक्ष लागत 14 लाख सिवनी मेन रोड की कीमत 7.40 लाख रुपए.

अनूपपुर में अपर कलेक्टर का चला हंटर: 3 सचिवों समेत 7 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जनप्रतिनिधियों पर केस दर्ज करने के निर्देश, अफसरों से होगी राशि वसूली

साथ ही 5.55 लाख की लागत के लोक नाट्य एवं चैनल फेंसिंग निर्माण के कार्यों में वित्तीय अनियमितता पाई गई, जिसकी जांच 25 जनवरी 2020 को घटनास्थल का निरीक्षण कर की गई थी. जांच के दौरान स्थल का पंचनामा तैयार कर अवैध निकासी कर कर गबन किया गया है.

उसके बाद वर्ष 2016-17 में कुल 18 लाख 66 हजार 384 राशि का जनपद पंचायत सिवनी में कर निर्धारण से अधिक कई निर्माण कार्यों में दुरूपयोग किया गया है. उसके बाद पूर्व सरपंच पूरन कोल व तत्कालीन सचिव विजय पटेल को वसूली की समान राशि जिला पंचायत अनूपपुर कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया.

अनूपपुर में करप्शन करना पड़ा भारी: दो सचिवों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पूर्व सरपंच हुआ फरार

साथ ही अंतिम सुनवाई का मौका भी दिया, लेकिन पूर्व सरपंच व तत्कालीन सचिव ने राशि जमा नहीं कराई. उस पर जिला पंचायत सीईओ म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 92 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button