Comment on career of South Super Actress Samantha: साउथ सुपर एक्ट्रेस समांथा पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अब अपनी अलग पहचान बना ली है। पुष्पा में आइटम नंबर देने के बाद शायद ही कोई होगा जो सामंथा के डांस का कायल न हुआ हो।
एक्ट्रेस की शकुंतला भी सुपरहिट रही है इस बीच एक दिग्गज डायरेक्टर ने सामंथा के करियर को लेकर बड़ी बात कह दी, उन्होंने कहा की सामंथा का खत्म हो गया है यह बड़ी शौकिंग न्यूज है।
Pushpa 2 Samantha Dance: क्या पुष्पा 2 में फिर जलवा बिखेर पाएगी सामंथा, आया चौंकाने वाला अपडेट
साउथ फिल्मों के दिग्गज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर Tripuraneni Chittibabu ने सामंथा को लेकर शॉकिंग बात कह दी। उन्होंने कहा कि सामंथा का फिल्मों में करियर खत्म हो चुका है, और अब वह दोबारा स्टारडम नहीं पा सकतीं।
‘फिल्मीबीट’ के मुताबिक, त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने यह दावा सामंथा के फिल्म प्रमोशन के तरीके को देखकर कहा। दावा किया जा रहा है कि सामंथा फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपनी बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं। इसी पर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने एक इंटरव्यू में रिएक्ट किया।
मुश्किल से संभली एक्ट्रेस
सामंथा को कुछ समय पहले ही मायोसिटिस नाम की बीमारी के बारे में पता चला। इस दौरान वह बेहद परेशान थीं। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मांसपेशियों में सूजन आ जाती है।
बेहद थकान, कमजोरी और बाकी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। सामंथा ने खुद इस बीमारी की जानकारी दी थी। इन तकलीफों के बावजूद सामंथा ने काम को रुकने नहीं दिया और इलाज के कुछ दिनों में ही सेट पर वापसी कर ली।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS