वरिष्ठ कांग्रेस नेता की बेरहमी से पिटाई: अपराधियों ने रस्सी से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में चर्चित कांग्रेस नेता अशोक जैन की कुछ लोगों ने रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. उन्हें घसीटा भी गया. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जमीन विवाद से जुड़ा यह पूरा मामला है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता अशोक जैन का कुछ लोगों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. जिसके चलते सिरोंज के रोलपुरा चौराहे पर अशोक जैन ने कुछ लोगों को उनकी जमीन पर गड्ढा बनाने से रोका, लेकिन वे नहीं माने. विवाद बढ़ा तो उन्होंने कांग्रेस नेता को रस्सी से बांधकर पीटा. उन्हें घसीटा गया.
कुछ साल पहले अशोक जैन ने राकेश गोहिल, चक्रेश और आलोक जैन कोठा को 40 लाख रुपए में एक प्लॉट बेचा था. जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है. आज उसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है.
खरीददार प्लॉट पर कब्जा को लेकर टीन शेड लगाना चाहते हैं, लेकिन अशोक जैन ऐसा नहीं होने दे रहे. इसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया.
इस संबंध में सिरोंज थाने के हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह यादव का कहना है कि चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग पुलिस प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS