Journalist Beaten Up in Bhind Of MP: भिंड के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में एक और पत्रकार पर हमले की घटना सामने आई है. यह घटना महिंद्रा एजेंसी के पीछे हुई. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला पत्रकार सतीश अग्रवाल उर्फ मुलू गुरुवार सुबह अपनी कार से घर पहुंचा था. उनके पहुंचते ही लाल रंग की कार में सवार गुंडे भी वहां आ गए और पत्रकार की कार के बगल में अपनी कार खड़ी कर दी.
कार की आवाज सुनकर सतीश के परिजन भी दरवाजा खोलकर घर से बाहर आ गए। जैसे ही सतीश अपनी कार में घर की ओर बढ़े, घर के पास छिपे दो और गुंडे भाग गए और पत्रकार और उनके परिवार पर हमला कर दिया. कार में बैठा बदमाश भी उतर गया और मारपीट करने लगा.
बचाने आए पुत्र और पुत्री की पिटाई
इस घटना में बीच-बचाव करने आई बेटी व बेटे को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा. वे हॉकी, बल्ले और लाठियों से बेरहमी से मारते रहे. किसी तरह घायल पत्रकार और उसके परिजन घर के अंदर घुसे और दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई.
इस बीच बदमाशों ने पीड़िता का मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए. इसके बाद भी बदमाश कुछ देर रुके और फिर भाग गए. इस पूरी घटना की तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.
डेढ़ माह में पत्रकारों पर हमले की दूसरी घटना
गोहद में पत्रकारों पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. दो महीने पहले गोहद नगर में ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार विनोद अर्गल पर भी कुछ गुंडों ने इसी तरह हमला किया था.
उनके घर में घुसकर पूरे परिवार को बेरहमी से लाठियों से पीटा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वे खुलेआम इस तरह पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS