छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

जिला जेल में मौत का फंदा: सुसाइड नोट में लिखा- जितना गुनहगार मैं हूं, उतनी तुम भी हो, प्यार एकतरफा नहीं होता

Committed suicide by hanging in Janjgir-Champa jail: जांजगीर-चांपा जिले की जिला जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद युवक ने यह कदम उठाया है. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि तुम भी उतने ही गुनहगार हो जितना मैं हूं, प्यार एकतरफा नहीं होता. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

नाबालिग के परिजनों ने 25 मार्च 2022 को नवागढ़ पुलिस में शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि उसकी लड़की घर से लापता हो गई है. वह कुछ नहीं जानता. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और तलाश कर रही थी. इस बीच, लड़की को 8 अप्रैल को पुलिस ने ढूंढ निकाला. उसने बताया था कि खैरा गांव निवासी बनवारी कुमार कश्यप (24) ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था.

जज ने 5 अप्रैल को फैसला सुनाया

लड़की के बयान के बाद पुलिस ने बनवारी कुमार कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. तब से वह जिला कारा खोखरा में बंद है. इस बीच, 5 अप्रैल, 2023 को विशेष जिला अदालत के न्यायाधीश खिलावन राम रिगरी ने बनवारी को बलात्कार और पाक्सो के मामले में 20 साल की सजा सुनाई.

बताया गया कि बनवारी ने शनिवार शाम जेल के बैरक नंबर 10 में फांसी लगा ली. उसने एक मटके से फंदा बनाया था. इसके बाद उसे खिड़की से लटका दिया गया. उधर, गेट बंद करने से पहले जब कैदियों की गिनती की जा रही थी. उस दौरान जेल प्रबंधन को एक बंदी कम मिला था. पूछताछ करने पर बनवारी का शव उसके बैरक में खिड़की से लटका मिला, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया है.

लड़की की फोटो मिली

घटना के बाद जेल प्रबंधन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस, तहसीलदार, एसडीएम मौके पर पहुंच गए थे. इसी बीच पुलिस को युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला. इसके अलावा उस बच्ची की फोटो भी मिली है, जिससे युवक ने दुष्कर्म किया था. शनिवार को रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. अब रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

इस मामले में जेलर जेएल मेश्राम ने बताया कि जेल प्रहरी और उनके बैरक में कैद बंदियों से पूछताछ की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. जेलर ने यह भी बताया कि उसे बिलासपुर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले वह आत्महत्या कर चुका है.

Show More
Back to top button