जुर्मस्लाइडर

BF के प्यार में पागल पत्नी का डेंजर्स कांड: पति के चाय में मिलाया जहर, मौत से पहले शख्स ने बना लिया VIDEO

Wife poisoned husband in Rewa: रीवा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग के चक्कर में पति को चाय में जहर देकर मार डाला. मौत के बाद पुलिस को एक वीडियो मिला है. जिससे पुष्टि हुई कि युवक ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की पूछताछ कर रहे हैं.

बता दें कि घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. जहां वर्तमान में पड़रा निवासी घोघर निवासी शहीद खान पिता सलमान खान की जहर खाकर मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस को एक वीडियो मिला है, जिससे पुष्टि हुई कि युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.

पुलिस ने जांच की तो सालेहा परबीन पत्नी शाहिद खान निवासी दुर्गा कॉलोनी पादरा, बंटू खान निवासी बाणसागर कॉलोनी मोना परबीन पत्नी संसदुल हक निवासी घोघर, शमशाद उल हक निवासी घोघर की भूमिका संदिग्ध पाई गई. प्राप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इसका खुलासा हुआ.

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी के प्रेमी का बंटू खान से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिससे पत्नी ने चाय में जहर मिला दिया था. हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मौत से पहले शख्स ने बनाया वीडियो

दरअसल, 18 मार्च को जहर खुरानी से इलाज के दौरान शहीद की मौत हो गई थी. शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. तभी अचानक पुलिस को युवक के मोबाइल से एक वीडियो मिला, जिससे पुलिस की तफ्तीश काफी आसान हो गई.

वीडियो में युवक ने अपनी ही पत्नी व उसके एक अन्य साथी पर चाय में जहर देने की जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि चाय में जहर होने की बात पति को पता चली तो पति ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर चाय में जहर मिलाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की जानकारी का वीडियो बना लिया.

Show More
Back to top button