युवक को तलवार से काट डाला: पुरानी रंजिश में बाइक सवारों उतारा मौत के घाट, पढ़िए पूरी खूनी वारदात
Youth killed with sword in Yamuna Nagar of Haryana: Haryana के Yamuna Nagar में एक युवक की तलवार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना गांव चुहड़पुर कलां में आपसी रंजिश के चलते हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 हत्यारों को भी गिरफ्तार किया है. मृतक का एक साथी घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती है. वहां उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
बताया गया है कि यमुनानगर जिले के चुहड़पुरकलां गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों पर तलवारों से हमला कर दिया गया.
दरअसल बीती शाम जैसे ही विशाल नाम का युवक गांव से बाहर निकला तो गांव के ही कुछ युवकों ने घात लगाकर हमला कर दिया. युवकों ने विशाल और उसके दोस्त पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
विशाल के शरीर पर तलवार से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई. उनके दोस्त आदित्य को भी गंभीर चोटें आई हैं. उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आदित्य ने बताया कि युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और उसने विशाल पर तलवार से कई वार किए. उनके सिर में भी लाठियों से हमला किया गया. वह बेहोश हो गया था.
हत्या की सूचना मिलने पर छछरौली पुलिस चुहड़पुर कलां गांव पहुंची. 3 युवकों को गिरफ्तार किया. पत्रकारों से बातचीत में मृतक के भाई मोनू ने बताया कि परिजन पुलिस की कार्यशैली से खुश नहीं हैं. बाकी 3 आरोपियों के नाम पर उन्होंने हंगामा किया। डीएसपी प्रमोद कुमार व नरेंद्र खटाना भी मौके पर पहुंचे.