जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

युवक की गर्दन और बाजू काटी: नकाबपोश बदमाशों ने तेजधार हथियारों से काट डाला, जानिए क्यों खेली गई खून की होली ?

Youth murdered in Ambala of Haryana: हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की गर्दन और हाथ काट दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक 7 मार्च को ही अपने नाना के घर ग्राम केसरी आया था. समाचार लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई थी.

मरने से पहले युवक ने इशारों में ही बताया कि लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया था और उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

31 मार्च की दोपहर को हमला किया

गांव केसरी किला माजरी निवासी अजय कुमार ने बताया कि 7 मार्च को उसका भाई विजय गांव केसरी आया था, तब से वह यहीं रह रहा था. 31 मार्च को दोपहर 3.30 बजे अमन ने फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे भाई विजय की गर्दन व हाथ किसी ने काट दिया है.

वह हड़बड़ाहट में केसरी बस स्टैंड पहुंच गया. यहां से भाई विजय को लहूलुहान हालत में आदेश अस्पताल मोहड़ी ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसके भाई की गुरुवार को मौत हो गई.

गर्दन के 2 ऑपरेशन हुए, नहीं बच सकी जान

अजय ने बताया कि गर्दन में कट लगने के कारण उसका भाई बोल नहीं पा रहा था. आदेश अस्पताल में भी उनके भाई के गले के 2 ऑपरेशन हुए, लेकिन उनके भाई की जान नहीं बचाई जा सकी.

अजय ने बताया कि उसके भाई ने इशारों-इशारों में बताया कि मारपीट करने वाले 2 लोग थे. हमलावरों के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था. विजय के गले और हाथ पर धारदार हथियार से वार किए गए थे.

अजय के माता-पिता की 10-12 साल पहले मौत हो चुकी है. अजय और विजय अपनी 2 बहनों के साथ अपने नाना के गांव केसरी में रहते थे. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. विजय 2018 से अपनी बड़ी बहन सपना के पास रह रहा था. वहीं वह नाई का काम सीख रहा था.

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button