मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुले मंच से भले ही अवैध शराब पर पूर्ण विराम लगाने घोषणा कर रहे हों, लेकिन उनके ही भाजपा विधायक गांवों में धड़ल्ले से अवैध शराब बेचकर उनकी घोषणाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुरैना जिले के जौरा विधानसभा से बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह राजौधा (BJP MLA Subedar Singh Rajoda) खुद को शराब ठेकेदार बताते हुए महिलाओं से अपनी मजबूरी बता रहे हैं. BJP विधायक कह रहे कि मैं खुद ठेकेदार, कैसे शराब बंद करुं.
बताया जा रहा है कि सांकरा गांव की महिलाएं शराबबंदी की गुहार लेकर विधायक के पास गई थीं. तब भाजपा नेता ने खुद को ठेकेदार बताते हुए गांव में शराबबंदी कराने पर अपनी बेबसी जाहिर की थी. दूसरी ओर, कांग्रेस के लोग इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.
MP में किसानों से चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
दरअसल विधायक सूबेदार सिंह रजौदा अपने जौरा स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. तभी एक महिला उनके पास पहुंची. महिला ने चुपके से मोबाइल की रेकॉर्डिंग ऑन कर ली. महिला ने विधायक से अवैध शराब बिक्री की शिकायत की. इस शिकायत पर विधायक ने जो प्रतिक्रिया दी, उसे सुनकर महिला भी हैरान रह गई.
विधायक ने कहा कि वे शराब के ठेकेदार हैं, तो भला वे इसे कैसे रोक सकते हैं. जवाब सुनकर महिला ने विधायक को खूब खरी खोटी सुनाई. वह विधायक से पूछती है कि आपने शराब का ठेका चलाने के लिए कितने पैसे लिए हैं. बातचीत के अंत में विधायक कहते हैं कि अब तो सरकार ने पूरे प्रदेश में शराब के अहाते भी बंद कर दिए हैं.