अमरकंटक पहुंचे CM शिवराज, मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की: पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाने की घोषणा, बोले- डॉक्टर और कंपाउंडर देंगे सेवा
अमरकंटक। मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज अनूपपुर जिले के अमरकंटक दौर पर पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी, ऋषियों की तपोभूमि, मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. जैन गुरु विद्या सागर का आशीर्वाद लिया. सीएम ने महावीर जयंती की बधाई दी. राज्य स्तरीय गौ सेवा सम्मान योजना एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में भी शामिल हुए.
सीएम शिवराज ने कहा कि अमरकंटक में आज आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन और सानिध्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ. आचार्य श्री के आशीर्वाद से मानव कल्याण और जीवों की सेवा के संकल्प सिद्ध हो रहे हैं. आपका पुण्य आशीर्वाद सर्वदा ऐसे ही प्राप्त होता रहे, यही कामना करता हूं.
जो जितेंद्रीय वह जिन, और जो जिन वहीं जैन है- शिवराज
उन्होंने कहा कि आज महावीर जयंती है. भगवान महावीर स्वामी ने सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचार्य का मंत्र जो उन्होंने हमें दिया है, भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन यही मंत्र करा सकता है. जो दूसरों को जीते वह वीर, लेकिन जो अपने आपको जीत ले वह महावीर. अपने आपको जीतने के लिए जितेंद्रीय बनना पड़ता है. इसलिए जो जितेंद्रीय वह जिन, और जो जिन वहीं जैन है.
पशुओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था
सीएम ने कहा कि अभी तक सिर्फ नागरिकों के तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था थी, लेकिन अब गौ माता या अन्य मूक पशुओं के बीमार होने पर एंबुलेंस चलाने का फैसला किया है. एंबुलेंस में डॉक्टर और कंपाउंडर भी रहेंगे.