BIG BREAKING: Navjot Singh Sidhu 10 महीने बाद जेल से रिहा, जानिए 2 महीने पहले कैसे छूटे सिद्धू ?
Congress leader Navjot Singh Sidhu released from jail: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं. पिछले साल 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज मामले में सिद्धू को एक साल की कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को उनके अच्छे व्यवहार के चलते 2 महीने से पहले ही रिहा कर दिया गया है.
Congress leader Navjot Singh Sidhu released from jail Full Detail News
नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जेल से ही मीडिया से खुलकर बात की. सिद्धू की रिहाई से पहले ही कई कांग्रेसी पटियाला जेल से बाहर आ चुके थे. सिद्धू का पटियाला जेल के बाहर ढोल-नगाड़ों की धुन बजाकर स्वागत भी किया गया.
जेल के बाहर कांग्रेस नेता सिद्धू ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश रची जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. सिद्धू ने सरकार को चुनौती दी कि अगर आप पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करोगे तो आप खुद कमजोर हो जाओगे.
Congress leader Navjot Singh Sidhu released from jail Full Detail News
आरोप है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सजा के दो महीने पहले ही रिहा कर दिया गया है. उनके वकील एचपीएस वर्मा ने कहा कि पंजाब जेल नियमों के अनुसार अगर किसी कैदी का व्यवहार अच्छा है तो उसे समय से पहले रिहा किया जा सकता है.
इस नियम के अनुसार अगर किसी कैदी का व्यवहार अच्छा है तो उसकी सजा हर महीने 5 से 7 दिन कम कर दी जाती है. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी इसी आधार पर समय से पहले रिहा कर दिया गया था.