तो IPL 2023 खेलेंगे Risabh Pant ! कप्तान David Warner ने पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए कब मैदान में वापसी करेगा तूफानी बल्लेबाज…
Risabh Pant IPL 2023
IPL 2023 Latest News: इंडिया का त्यौहार यानी आईपीएल 2023 का आगाज (Risabh Pant IPL 2023 )हो चुका है. ऐसे में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर सामने आई है. वहीं कई ऐसे भी हैं जो चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. अब धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर डेविड वार्नर (David Warner IPL 2023) ने बड़ी बात कह दी है.
IPL 2023 PBKS vs KKR: शिखर धवन और नितीश राणा के लिए चुनौती, जानिए प्लेइंग 11 में किसे मौका ?
बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 का अपना (Risabh Pant IPL 2023 Latest News) पहला मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी. इस बार दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत नहीं, बल्कि डेविड वॉर्नर करते नजर आंएगे.
ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद चोट से रिकवर हो रहे हैं, जिसके चलते उन्हें टीम का कप्तान ((Risabh Pant Latest News) नहीं बनाया गया है. उनकी चोट को लेकर अब डेविड वॉर्नर ने बड़ा अपडेट दे दिया है. उन्होंने कहा कि पंत अपनी सेहत का ध्यान रखें और पूरी तरह से चोट से उबर कर जल्द ही मैदान पर वापसी करें.
वॉर्नर ने ऋषभ पंत के अलावा इस बार टीम के उपकप्तान बनाए गए अक्षर पटेल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह टीम के सभी खिलाड़ियों को जानते हैं. भाषा समझने के मामले में भी वह मेरी काफी मदद कर सकते हैं.
उन्हें घरेलू परिस्थितियों का भी अच्छा जायजा है, जिससे टीम को काफी मदद मिलने वाली है. बता दें, कि इससे पहले भी वॉर्नर आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2016 में हैदराबाद की टीम को चैंपियन बनाया था.