MP में ‘कब्रगाह’ बनी बावड़ी ! मंदिर प्रांगण में लगा लाशों का ढेर, 35 अर्थियां देख कांप उठा कलेजा, कुंड में महिलाओं और बच्चों की तैर रही थी लाशें, पढ़िए खौफनाक मंजर…
Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple Latest News: रामनवमी (Ram Navami) पर जब देशभर में धार्मिक आयोजन हो रहे थे और लोग एक-दूसरे को बधाईयां भेज रहे थे. एक मंदिर में कई भक्तों की (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) लाशों का ढेर लगा हुआ था. मंदिर प्रबंधन (temple management) की गलती के चलते 25 फीट पानी से भरे बावड़ी में डूबकर कई लोगों की जान चली गई.
Beleshwar Mahadev Julelal Temple in Indore Latest News
रामनवमी (Ram Navami) पर हर साल की तरह इंदौर के बेलेश्वर महादेव जुलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Julelal Temple in Indore) में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लेकिन बावड़ी की छत पर अवैध छत गिरने से भीषण हादसा हो गया।
मंदिर में हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत (35 people died in temple accident) हो चुकी है। रात 11 बजे आर्मी सील की टीम बचाव कार्य में जुटी है और तब से अब तक बावड़ी से शवों को निकालने का सिलसिला जारी है.
Beleshwar Mahadev Julelal Temple in Indore Latest News
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 35 लोगों की मौत हो गई है, 18 लोगों को बावड़ी से बाहर निकाला गया है. लेकिन अंडरवाटर कैमरे की नजर से पता चला है कि बावंडी के पानी में अब भी कई लाशें पड़ी हुई हैं.
Beleshwar Mahadev Julelal Temple in Indore Latest News
एंडी रैंडी और स्ट्रैट की टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया। हैरानी की बात यह है कि 60 साल पुराने इस मंदिर को इंदौर शहर की अनुमति की ओर बावड़ी यानी बावड़ी के ऊपर बने अवैध निर्माण को ठीक करने के लिए इसी साल जनवरी में मंदिर ट्रस्ट को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन बाद में लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे, इस काम नगर योजना ने एक कदम पीछे लिया और कल यह भयानक हादसा हो गया.