पुलिस और प्रशासन ने मिलकर सदर बाजार में चलाया अतिक्रमण अभियान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बेमेतरा शहर के सदर बाजार में लोगों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कत होती है। यहां दुकान के बाहर कई व्यापारी अपना सामान रख देते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन एक्शन मोड पर आया है। बेमेतरा नगर पालिका और राजस्व टीम ने सोमवार को सदर बाजार में किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई करीब तीन-चार घंटे तक चली। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी।
सड़क किनारे अतिक्रमण होने के कारण शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी।राहगीरों को यातायात संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के नेतृत्व में लगभग 100 महिला कमांडो के सहयोग से सदर बाजार अभियान चलाया गया। इसमें दुकानों के बाहर रास्तों में रखे सामान का हटाया गया।
राजस्व विभाग, नगर पालिका तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा भूपेन्द्र उपाध्याय, प्रभारी तहसीलदार रोशन साहू, नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा रहे।