कम हो रही ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई की रफ्तार, 14वें दिन फिल्म का इतना रहा कारोबार
TJMM Box Office Collection Day 14: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. फिल्म टिकट खिड़की पर जमी हुई है और लगातार कमाई कर रही है. हालांकि 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब फिल्म की कमाई की रफ्तार कम हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कारोबार किया है?
‘तू झूठी मैं मक्कार‘ ने 14वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बना चुके डायरेक्टर लव रंजन ने एक बार फिर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी फ्रेश रोम कॉम से ऑडियंस का दिल जीत लिया है. रणबीर और श्रद्धा की स्क्रीन पर फ्रेश जोड़ी और इनका कॉमिक टाइमिंग काफी पसंद किया गया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘तू झूठी मैं मक्कार के पहले एक्सटेंडेड वीक की कमाई 92.31 करोड़ रुपये रही थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 14वें दिन 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 114.24 करोड़ रुपये हो गई है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ अभी करती रहेगी कमाई
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को कपिल शर्मा की ज्विगाटो और रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी रिलीज हुई है. हालांकि ये दोनों फिल्में ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के आगे टिक नहीं पाई हैं. वहीं 31 मार्च को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ रिलीज होने वाली है. तब तक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई का रास्ता पूरी तरह साफ है. यानी फिल्म कई और करोड़ अपनी कमाई में जोड़ सकती है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ स्टार कास्ट
‘तू झूठी मैं मक्कार’में रणबीर और श्रद्धा ने तो अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा ही है. वहीं इस फिल्म से बोनी कपूर ने भी एक्टिंग में डेब्यू किया है और दमकार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम रोल अदा किया है.
ये भी पढ़ें:-‘पठान’ ही नहीं…. जान अब्राहम इन फिल्मों से भी जीत चुके हैं फैंस का दिल, इन प्लेटफॉर्म पर देखें मूवीज