स्लाइडर

Bandhavgarh Tiger Reserve: झाड़ी में छिपे बाघ ने अचानक किया हमला, वृद्ध की मौत से पूरे गांव में दहशत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वृद्ध की मौत के बाद जमा भीड़।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वृद्ध की मौत के बाद जमा भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए तो प्रसिद्ध है ही, अब इंसान और बाघ के संघर्ष की वजह से भी सुर्खियों में बना हुआ है। नया मामला सामने आया है, उसमें बाघ ने झाड़ी में छिपकर एक वृद्ध पर हमला कर दिया। इसकी वजह से वृद्ध की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में दहशत है। जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश करते दिखे।  

यह मामला उमरिया जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व का है। घटना पनपथा परिक्षेत्र के झाल की है, जहां बुधवार सुबह सड़क से गुजर रहे वृद्ध नत्थूलाल निवासी ग्राम झाल पर झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हमलावर बाघ वृद्ध को खींचकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था। वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। तब तक बाघ के हमले से वृद्ध की मौत हो चुकी थी।

Source link

Show More
Back to top button