स्लाइडर

MP News: ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक, आगजनी के कारणों का नहीं चल सका पता

विस्तार

उमरिया जिले की बिरसिंहपुर पाली में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप दिखाया और पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया दुकान धू-धूकर जलने लगी।

लोगों ने जैसे ही देखा तो तुरंत नगर पालिका प्रशासन व फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया। जहां मौके पर फायर ब्रिगेड तो पहुंची लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। नगर पालिका परिषद पाली में फायर ब्रिगेड थी, लेकिन जब तक फोन उनके पास पहुंच पाता तब तक आग इतनी विकराल थी कि उन्होंने पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया।

नगर पालिका परिषद से मिली जानकारी के अनुसार आग की घटना उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में मुकेश ऑटो पार्ट्स की दुकान की है जो कि मड़ुआ टोला वार्ड नंबर 5 में स्थित है। जहां के दुकान में लगी भीषण आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया है। हालांकि लोगों की जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी है जहां तत्काल घटनास्थल पर नगर पालिका फायर ब्रिगेड ने आकर आग को नियंत्रण करते हुए काबू पाया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पूरी तरह से दुकान जलकर खाक हो चुकी है।

Source link

Show More
Back to top button