गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र बरखेड़ा गांव में दर्दनाक हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग में शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे मिनी बस सड़क पर खड़े एक कंटेनर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा कंटेनर में जा घुसा. साथ ही बस में आग लग गई. जिस कारण 3 लोग जिंदा जल गए और चार यात्री झुलस गए. इंदौर से मथुरा जा रही बस में 27 यात्री सवार थे. इस हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की रात इंदौर से निकले मिनी यात्री बस संख्या एमपी 09 एचजी 8410 से कुछ परिवार गोवर्धन पूजा के लिए मथुरा जा रहे थे. गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के पास मिनी बस पीछे से कंटेनर से टकरा गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आधा हिस्सा कंटेनर में जा घुसा. इसी दौरान बस में आग लग गई, जिससे चीख-पुकार मच गई. इसके साथ ही यात्री बस से उतरने लगे, लेकिन तीन लोग बस में फंस गए, जो बाहर न निकलने के कारण बस में जल कर राख हो गए. आग इतनी भीषण थी कि केवल उसके कंकाल बच गए.
MP में खौफनाक हादसा: भीषण सड़क हादसे में एक साथ टकराए 8 वाहन, मौके पर 4 युवकों की मौत, 10 लोग घायल
सूचना मिलते ही चांचौड़ा थाना और बीनागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया. लेकिन जब तक फायर बिग्रेड पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. इसके बाद कुछ घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस चांचोड़ा भेज दिया गया, क्योंकि कोई बड़ी चोट नहीं थी.
मरने वालों की पहचान दुर्गा शर्मा (13 वर्ष) निवासी कन्नड़ देवास हॉल इंदौर, रोहित शर्मा (19 वर्ष) निवासी खरगोन और माधौ शर्मा (20 वर्ष) निवासी कन्नड़ देवास हॉल इंदौर शामिल है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001