छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पार करते हुई घटना, सुनाई देता था कम

विस्तार

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना गेटमैन ने कोतवाली पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सजंय नगर बस्ती निवासी मृतक 55 वर्षीय बुदेश्वर सिह रोज सुबह आस-पास रहने वाले सहपाठियों के साथ सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। वह रोज की तरह शनिवार की सुबह लेट होने पर 6 बजे उठकर अकेले ही निकल गए। अकेले आसपास भ्रमण करने के बाद सीतामढ़ी शनि मंदिर की ओर गए हुए थे। वापस लौटते समय संजय नगर रेलवे फाटक पार करते समय सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे जहां मृतक के पोता जयप्रकाश ने बताया कि बुजुर्ग रोज सुबह की तरह निकले हुए थे। मॉर्निंग वॉक पर उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि उसके दादाजी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। तब वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दादा की लाश कटी हुई रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है।

मृतक के पोता ने ये भी बताया की पूरा भरा परिवार साथ में है। पिछले कुछ दिनों से उन्हें सुनाई नही दे रहा था। हो सकता है मालगाड़ी का हॉर्न सुनाई नही दिया होगा जिसके चलते मलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कर दी है मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button