अनूपपुर। धर्म नगरी अमरकंटक के बरफानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी को ठगी के मामले में राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है. इसके पहले बाबा लक्ष्मणदास पर बल्तकार के आरोप भी लग चुके हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान में बर्फानी आश्रम के ट्रस्ट की जमीन ट्रांसफर करने के लिए फर्जी वसीयत तैयार की गई है.
बर्फानी आश्रम के महंत लक्ष्मणदास बालयोगी पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. लक्ष्मणदास बालयोगी मध्य प्रदेश इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. उन पर कुछ महीने पहले एक महिला ने रेप का आरोप भी लगाया था. हालांकि बाद में महिला ने आरोप वापस ले लिया था.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2020-21 में राजस्थान के करौली जिले के टोडाराम थाने में लक्ष्मणदास बालयोगी के खिलाफ फर्जी वसीयत बनाने का मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच राजस्थान के संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही थी.
लक्ष्मणदास बालयोगी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बताया गया कि लक्ष्मणदास द्वारा वसीयत में संलग्न दस्तावेज फर्जी पाए गए. सिविल कोर्ट में भी चल रहा था मामला लक्ष्मणदास बालयोगी उस कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे जहां उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था.
इसी के तहत राजस्थान पुलिस अमरकंटक आई थी. राजस्थान पुलिस की टीम में 3 सदस्य थे और टीम गुरुवार देर शाम लक्ष्मणदास बाल योगी को हिरासत में लेकर राजस्थान ले गई.
बर्फानी बाबा की मौत के बाद टोडाराम थाने में ट्रस्ट के सदस्यों की शिकायत पर ट्रस्ट के जमीन संबंधी मामले में फर्जी वसीयत बनाने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लक्ष्मणदास को हिरासत में ले लिया है. उसे टोडाराम कोर्ट में पेश किया जाएगा.