‘घर में घुसेंगे तो लगेगी गोली, अगर बच गए तो फिर मारेंगे’, कंगना रनौत ने घुसपैठ करने वालों को दी
Kangana Ranaut On Trespassers: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं. वह हर मुद्दे पर बेधड़क बात करती हैं और पूरी दमदारी के साथ अपना पक्ष रखती हैं. अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने मुंबई वाले घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बोर्ड नजर आ रहा है. इस बोर्ड पर ऐसा कुछ लिखा है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
घर में घुसपैठ करने वालों को दी खुली चेतावनी
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपने घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बोर्ड पर घर में बिना अनुमति घुसने वालों के लिए साफ-साफ धमकी लिखी है. बोर्ड में लिखा हुआ है, ”घुसपैठ निषेध. उल्लंघन करने वालों को गोली मार दी जाएगी और अगर बच गए तो फिर से गोली मार दी जाएगी.”
विकिपीडिया को लगाई लताड़
इससे पहले कंगना रनौत विकिपीडिया को लताड़ लगाई थी, जिसने उनके जन्मदिन और बैकग्राउंड को को गलत बताया था. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा, ‘विकिपीडिया पर वामपंथियों का पूरी तरह से कब्जा है, मेरा जन्मदिन और मेरा बैकग्राउंड गलत लिखा है. हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से गलत ही रहता है. वैसे भी कई रेडियो चैनल, फैन क्लब और शुभचिंतक 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां भेजना शुरू कर देते हैं.’
कंगना रनौत की फिल्में
बताते चलें कि इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पास कई फिल्में हैं. वह ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी, जिसमें उनकी जोड़ी राघव लॉरेंस के साथ दिखेगी. ये हिट तमिल फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. कंगना के पास इमरजेंसी फिल्म है, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है. वहीं, तेजस फिल्म में कंगना एयरफोर्स की पायलट के किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा कंगना ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा में भी दिखेंगी.
यह भी पढ़ें-Johnny Lever On Cirkus Failure: ‘फिल्म में कुछ गलतियां…’ बॉक्स ऑफिस पर क्यों फ्लॉप हुई ‘सर्कस’? जॉनी लीवर ने बताई वजह