छत्तीसगढ़स्लाइडर

Kawardha: अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

विस्तार

कवर्धा में ITI मोहतरा परिसर में गाली गलौच करने एवं ईमेल के माध्यम से अश्लील मैसेज सेंड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पूर्व में ITI मोहतरा में मेहमान प्रवक्ता का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार दिवाकर पिता रामेश्वर दिवाकर उम्र 30 वर्ष पता ग्राम हरीयरपुर थाना फ़ास्टरपुर

प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज़ करायी थी की सुनील दिवाकर निवासी हरीयरपुर ITI परिसर में आकर गाली गलौच किया है एवं पूर्व में ईमेल के माध्यम से गंदे- गंदे अश्लील मैसैज ITI मोहतरा के ईमेल में भेजा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में मामला दर्ज जांच की जा रही है। 

  

महिला सम्बंधित अपराध होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश किया गया।  जिस पर थाना पंडरिया से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए टीम को ग्राम हरीयरपुर फ़ास्टरपुर भेजा गया जहां आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया। 

Source link

Show More
Back to top button