

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के मायापुर घुटरा पारा में सोमवार शाम घर से बाहर टहलने निकले एक बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से गंभीर रूप से जख्मी हुए बुजुर्ग की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले से कई अन्य लोग भी घायल हुए। हालांकि उन्होंने भागकर जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, घुटरापारा निवासी नंदलाल विश्वकर्मा (62) अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके कोई बच्चे नहीं थे और कई दिनों से बीमार भी थे। सोमवार शाम वह घर के बाहर टहलने निकले थे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने नंदलाल पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने कई अन्य लोगों को भी डंक मारकर घायल कर किया।
रातभर इलाज के बाद सुबह तोड़ा दम
मेडिकल कालेज अस्पताल में नंदलाल विश्वकर्मा का रातभर उपचार किया गया। उनकी हालत में सुधार नहीं आया। मंगलवार को आईसीयू में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मधुक्खियों के हमले से घायल अन्य लोगों की हालत में सुधार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास कहीं से उड़कर मौके पर मधुमक्खियों का झुंड आया था।