MP News: बीजेपी का बूथ विस्तारक अभियान-2 शुरू, पार्टी का आकांक्षी सीटों पर फोकस

मध्य प्रदेश बीजेपी का बूथ विस्तारक अभियान-2 मंगलवार से शुरू हो गया है। इस अभियान के जरिए बीजेपी का फोकस आकांक्षी सीटों पर है। बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर जाएंगे। अभियान की शुरुआत पर बीजेपी के बढ़े नेता बूथ पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल उत्तर विधानसभा के बूथ 39 पर बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान का मतलब लोगों के बीच रहना, उन्हें पार्टी से जोड़ना है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल मध्य विधानसभा के वार्ड क्रमांक 51 के बूथ क्रमांक 242 एवं उत्तर विधानसभा स्थित चौक मंडल के वार्ड 23 के बूथ क्रमांक 62 पर पहुंचे। इसी तरह बीजेपी के बढ़े नेता अलग-अलग जगहों पर बूथ विस्तारक अभियान के शुभारंभ पर पहुंचे। आगामी 10 दिनों तक पार्टी और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी बूथ पर पहुंचेंगे। यहां पर संगठन की तरफ से तय किए गए 22 कामों के माध्यम से बूथ को मजबूत करेंगे।
पार्टी ने कार्यकर्ता को बूथ मजबूत करने के लिए वोटरों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत पन्ना प्रमुख, पन्ना समितियों को वोटर्स के साथ संपर्क में रहने की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट शेयर का लक्ष्य तय किया है।
सीएम ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम ने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 का मतलब सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि हमेशा लोगों के बीच रहना है। उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाना और पार्टी के साथ जोड़ना भी है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पार्टी की कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का काम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ सबको मिलता है। हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएं और उन्हें यह समझाएं भी कि उन्हें इस योजना का लाभ कैसे मिल रहा है। अगर कार्यकर्ता हितग्राहियों को यह बात समझाने में सफल हो गए, तो उनके मन में भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्रेम जागेगा।