सुबोध हरितवाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सुबोध हरितवाल को स्थान मिला है। उन्हें वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर ये जिम्मेदारी दी गई है।
जारी की गई सूची में सीनियर राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट शामिल किए गए हैं। नवंबर 2022 में युवा कांग्रेस की मीडिया विभाग की सूची को भंग किया गया था, जिसके बाद उसका पुनर्गठन किया गया । नए सिरे से प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। प्रदेश से सुबोध हरितवाल को यथावत रखते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।
जताया आभार
इस नियुक्ति पर सुबोध हरितवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।