स्लाइडर

MP News: शिवराज बोले- झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे, नाथ का पलटवार-बोले आप महिला हित के सवाल ने पूछे तो ही अच्छा

विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी में पौधा लगाने के बाद गुरुवार को पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछते हुए निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे। पिछले चुनाव में भी झूठ के सहारे ही थे। वचन देकर पूरे नहीं किए। अब फिर नया वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का अभियान उनका चल रहा है लेकिन पुरानों का क्या हुआ। मैं लगातार सवाल पूछ रहा हूं। कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत ओवरऑल का प्रावधान करेंगे। आपने क्या किया?

 

कमलनाथ का पलटवार

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं। आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है। सीएम ने कहा कि रही बात कांग्रेस के राज भवन पर प्रदर्शन पर आपके सवाल की। तो पहली बात तो यह समझ लीजिए की विधानसभा में चर्चा से ना सिर्फ आपकी सरकार भागती है बल्कि किसानों का मुद्दा उठाने पर आपने कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कराया। कमलनाथ ने कहा कि  सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए।

 

Source link

Show More
Back to top button