छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस भर्ती: SI, प्लाटून कमांडर समेत 975 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक भर सकेंगे फॉर्म ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और सूबेदार के 975 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 11 नवंबर 2021 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और सीना माप में छूट दी है. इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं.

इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी. जिसे बढ़ाकर 11 नवंबर 2021 कर दिया गया है. राज्य शासन ने अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और सीना माप में छूट दी गई है.

अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक अहर्ता में न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी और न्यूनतम सीना माप अहर्ता में छूट देते हुए सीना बिना फुलाए 78 सेमी. और फुलाने पर 83 सेमी. किया गया है. शेष अहर्ताएं पूर्व में जारी विज्ञापन अनुसार होंगी.

सरकारी नौकरी: इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं-12वीं पास जल्द करें आवेदन, हर महीने 81 हजार तक कमाने का मौका

वेकेंसी डिटेल

  • भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से निम्न पद भरे जाएंगे.
  • सूबेदार 58 पद.
  • सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा)- 69 पद.
  • सब इंस्पेक्टर- 577 पद.
  • सब इस्पेक्टर (अंगुल चिन्ह)- 6 पद.
  • प्लाटून कमांडर- 247 पद.
  • सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)- 6 पद.
  • सब इस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज)- 3 पद.
  • सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार)- 9 पद

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button