ट्रेंडिंगनौकरशाही

Holi 2023: शादी के बाद है पहली होली? 5 तरीकों से बनाएं यादगार, जिंदगी भर नहीं भूलेंगी त्योहार

हाइलाइट्स

ससुराल में पहली होली सेलिब्रेट करने से पहले घर के बड़ों से रिचुअल्स की जानकारी ले लें.
होली के दिन को खास बनाने के लिए आप पार्टनर की मदद ले सकती हैं.

Holi Celebration Tips After Marriage: होली का त्योहार सभी के लिए बेहद खास होता है. होली के दिन आमतौर पर लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ रंग खेलना पसंद करते हैं मगर शादी के बाद पार्टनर के साथ आपकी पहली होली होती है. ऐसे में अगर आप भी शादी के बाद पहली बार होली सेलिब्रेट (Holi celebration tips) करने जा रही हैं तो कुछ आसान तरीकों से आप इस त्योहार को जिन्दगी भर के लिए यादगार बना सकती हैं.

नई-नवेली दुल्हन अमूमन ससुराल के ट्रेडिशन और परंपराओं से काफी हद तक अंजान होती हैं. ऐसे में शादी के बाद ससुराल में पहली होली को लेकर दुल्हन बेहद नर्वस नजर आती है. हम आपको बताते हैं होली सेलिब्रेशन के कुछ बेस्ट टिप्स, जिसकी मदद से आप ससुराल की पहली होली को जमकर एन्जॉय कर सकती हैं.

बड़ों से जानकारी लें
ससुराल में पहली होली सेलिब्रेट करने से पहले घर के बड़ों से रिचुअल्स की जानकारी ले लें. जाहिर है हर घर में होली मनाने का तरीका अलग होता है. ऐसे में सास ससुर और बड़ों से होली मनाने की जानकारी लेकर आप हर चीज परफेक्टली मैनेज कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बच्चा करे होली खेलने की जिद, तो जरूर रखें इन 5 बातों का ख्याल, तभी बेफिक्र होकर मना सकेंगे त्योहार

पार्टनर से डिसकस करें
ससुराल में पहली होली को आप अकेले स्पेशल नहीं बना सकती हैं. ऐसे में होली के दिन को खास बनाने के लिए आप पार्टनर की मदद ले सकती हैं. वहीं, होली पर घर वालों के लिए सरप्राइज प्लान करके आप इस फेस्टिवल को यादगार बना सकती हैं.

होली पार्टी प्लान करें
ससुराल की पहली होली को यादगार बनाने के लिए आप होली की पार्टी प्लान कर सकती हैं. ऐसे में रिश्तेदारों और दोस्तों को भी पार्टी में इनवाइट करें. इससे ना सिर्फ आपको सभी के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा, बल्कि आप लोगों के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से भी जान पाएंगी.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली पर स्किन केयर को लेकर हैं परेशान, 3 नेचुरल ऑयल्स का करें इस्तेमाल, फीका नहीं पड़ेगा त्वचा का निखार

प्रैंक करने से बचें
होली के दिन कई लोग एक-दूसरे से प्रैंक करते हैं मगर ससुराल की पहली होली में प्रैंक करना आपको भारी पड़ सकता है. इससे लोगों के सामने आपका गलत इंप्रेशन पड़ने का खतरा रहता है. ऐसे में होली पर खुशियां बांटने की कोशिश करें और भूलकर भी किसी को हर्ट ना करें.

फेवरेट डिश सर्व करें
स्वादिष्ट पकवानों के बिना हर त्योहार का मजा अधूरा रहता है. ऐसे में होली के मौके पर आप सभी के लिए फेवरेट डिश तैयार कर सकती हैं. इससे ससुराल के सभी लोग आपसे मिनटों में इंप्रेस हो जाएंगे. साथ ही होली के सेलिब्रेशन में भी चार चांद लग जाएंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Holi, Holi celebration, Lifestyle, Relationship, Women

Source link

Show More
Back to top button