हाई अलर्ट: वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को आतंकी संगठन ने उड़ाने की दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है. खुफिया सूचना मिलने के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया है. पीडीडीयू जंक्शन, वाराणसी कैंट स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. लश्कर-ए-तैयबा ने यूपी के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है.
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खतरे को लेकर शनिवार देर रात खुफिया विभाग से अलर्ट मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. खुफिया विभाग से अलर्ट मिलने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन समेत वाराणसी समेत अन्य स्टेशनों और पीडीडीयू जंक्शन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वायड ने पीडीडीयू स्टेशन पर आनन-फानन में थाने की सुरक्षा का जायजा लिया. पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार की देर रात जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने फोर्स के साथ सभी प्लेटफॉर्म की तलाशी शुरू कर दी. वहीं पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों और यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गयी.
अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है. कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए स्टेशन पर गंभीरता से नजर रखने के निर्देश दिए गए. सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी की जा रही है. जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि आतंकियों की धमकी के बाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
खुफिया विभाग से मिले अलर्ट के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर उत्तराखंड का वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या के साथ ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन भी है. सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा से धमकी मिलने के बाद सभी स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें