स्लाइडर

Indore News: प्रिंस रिचर्ड होलकर बोले-पिता के साथ यशवंत क्लब में मैच देखता था, पुरानी यादें हो गई ताजा

प्रिंस रिचर्ड होलकर ने पितल की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की।

प्रिंस रिचर्ड होलकर ने पितल की घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर में खेले जा रहे भारत और आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच को देखने पहली बार होलकर राजपरिवार के प्रिंस रिचर्ड होलकर भी आए। उन्होंने स्टेडियम में एक नई परंपरा की शुरुआत की। एमपीसीए अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर के साथ रिर्चड ने पीतल की घंटी बजाकर टेस्ट मैच की शुरुआत की। ऐसा होलकर स्टेडियम में पहली बार हुआ।

अपने ही परिवार के नाम पर बने होलकर स्टेडियम में मैच देखने आए रिचर्ड ने अमर उजाला से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज स्टेडियम में मैच देखकर ७० साल पुरानी यादें जाता हो गई। तब मैं पिता यशवंत राव होलकर के साथ मैच देखने यशवंत क्लब जाता था और कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से मिलता था। मेरे पिताजी को क्रिकेट बहुत पसंद था। वे मुझे तब के बड़े क्रिकेटर सीके नायडू, मुश्ताक अली, सरवटे, जगदाले, भाया, रांगणेकर से मिलवाया करते थे।

मुझे घुड़सवारी का शौक

रिचर्ड होलकर ने कहा कि वे पढ़ाई करने अमेरिका चले गए थे। उन दिनो वहां क्रिकेट का चलन नहीं था। अब अमेरिका जाएं तो वहां कई क्रिकेट टीमें मिल जाएगी। मुझे घुड़सवारी पसंद होना है।

खेल गतिविधियों को मिले बढ़ावा

रिचर्ड ने इंदौर में खेल गतिविधियों के बारे में कि यहां क्रिकेट के क्लब और होना चाहिए, जहां बेहतर प्रशिक्षण मिले। फुटबाल के खिलाड़ी भी तैयार होना चाहिए। देश की आबादी १३५ करोड़ से ज्यादा की हो गई है, लेकिन फुटबाल का एक भी अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं है। इस पर गौर करने करना चाहिए। मैने प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भी इस बारे में बात की।

राजपरिवार ने दी थी जमीन

एमपीसीए को राजपरिवार ने ही स्टेडियम बनाने के लिए जमीन दी थी,इसलिए स्टेडियम का नाम भी होलकर स्टेडियम रखा गया है। राजपरिवार के सम्मान में स्टेडियम में उषा राजे और सतीश मल्होत्रा गेट भी बनाया गया है। रिर्चड के पिता यशवंत राव होलकर ने खुद होलकर टीम बनाई थी और उसमें अच्छे खिलाड़ी शामिल हो, इसका ध्यान भी दिया। कई बड़े खिलाड़ियों को उन्होंने दूसरे शहरों से लाकर इंदौर में बसाया। आजादी के पहले तक होलकर स्टेट टीम भारतीय टीम कहलाती थी। इस टीम ने ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया सहित कई देशों की यात्राएं की और अच्छा प्रदर्शन कर टीम का नाम रोशन किया। तब कैप्टन मुश्ताक अली और एमएम जगदाले इस टीम के चर्चित खिलाड़ी माने जाते थे।

Source link

Show More
Back to top button