कई मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने निकाली रैली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जांजगीर चाम्पा जिले के आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने छह सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली। जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में 24 दिनों से आंदोलन कर रहे आंगनबाडी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं ने दुर्गा के रूप धारण कर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इधर महिला एवं बाल विकास विभाग अब आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी मे है।
जानकारी के अनुसार जिले के 1300 से अधिक आंगनबाडी केंद्र की सहायिका और कार्यकर्त्ता 24 दिन से आंदोलन कर रहे हैं और राज्य सरकार से वेतन विसंगति को दूर कर कलेक्टर में वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। 24 दिनों के आंदोलन के बाद भी राज्य सरकार द्वारा किसी तरह से चर्चा नहीं करने पर आंदोलनकारियों ने आज बुधवार को रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार के द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के मामले मे नहीं डरने की बात कही और एक भी कार्यकर्त्ता के ऊपर कार्रवाई होने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी।
आंदोलनकारियों के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए है। महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा 48 घंटे मे काम में वापस आने के अल्टीमेटम का असर जिले में दिखने लगा है और आंदोलन मे शामिल 300 से अधिक आंगनबाडी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं का काम मे लौटने का दावा किया और अब निलंबन कि कार्रवाई भी शुरू करने कि चेतावनी दी है।
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र मे आंगनबाडी कार्यकर्ताओ और सहायिका को उनका अधिकार देने का वादा किया था जिसके कारण उन्हें सरकार के अंतिम बजट सत्र से काफी उम्मीद है और अपना अधिकार लेने के लिए आंदोलन को जारी रखने की एलान किया है।