स्लाइडर

Indore News: अंडरग्राउंड टनल से जुड़ेगा मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट, लंबी खींचतान के बाद बनी सहमति

विस्तार

एयरपोर्ट के यात्रियों को मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए एयरपोर्ट परिसर से बाहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एयरपोर्ट परिसर से 200 मीटर दूर मेट्रो स्टेशन बनेगा और अंडरग्राउंट टनल से यात्री स्टेशन तक जा सकेंगे। जगह को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन और मेट्रो कार्पोरेशन के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही थी, इस मामले में सांसद शंकर लालवानी ने हस्तक्षेप निकाला। वे मौके पर पहुंचे और दोनो अफसरों से चर्चा की। बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर रविंद्रन, इंदौर मेट्रो कार्पोरेशन के महाप्रबंधक अजय कुमार, अनिल जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बिजासन मंदिर रोड के पास बनेगा स्टेशन

मेट्रो का स्टेशन बिजासन मंदिर के पास जाने वाली सड़क के करीब बनेगा और वहां से ही एयरपोर्ट परिसर में जाने लिए अंडरग्राउंड टनल बनेगी। एयरपोर्ट के आगमन और निर्गम गेट के सामने वाले हिस्से में एस्केलेटर लगाए जाएंगे, जो मेट्रो स्टेशन तक जाने वाली टनल तक यात्रियों को पहुंचाएंगे। मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को सामान लेकर पैदल चलना न पड़े, इसके लिए स्टेशन पर व्यवस्था रहेगी। एयरपोर्ट से यात्री सीधे लवकुश चौराहा, विजय नगर, रेडिसन चौराहा तक वाले रुट तक 20 से 25 मिनट में ही पहुंच जाएंगे।

सहमति बन गई है

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मेट्रो रूट में एयरपोर्ट व एक एमआर-10 बस स्टेशन आ रहा है। दोनों को हमने मेट्रो स्टेशन से जोड़ा है, ताकि यात्रियों सीधे मेट्रो की कनेक्टिविटी मिल सके। दोनों स्टेशन टनल से जुड़ेंगे। इसके लिए सहमति बन चुकी है।

पटरियों को बिछाने का काम भी शुरू

मेट्रो रूट के लिए पटरियों की पहली खेंप भी आ चुकी है। इससे आधे किलोमीटर हिस्से में पटरी बिछेेगी। फिलहाल गांधी नगर में बन रहे डिपो में पटरियां बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए वहां बेस तैयार किया जा रहा है। पहली खेप छत्तीसगढ़ से आई है। आने वाले दिनों में छह किलोमीटर हिस्से के लिए पटरियां आएंगी।

31 किलोमीटर का निर्माण पहले चरण में, अगस्त तक सात किलोमीटर होगा पूरा

एयरपोर्ट से रिंग रोड, पलासिया, एमजी रोड तक 31 किलोमीटर वाले हिस्से में मेट्रो ट्रेन का रूट तैयार होगा। फिलहाल 17 किलोमीटर वाले हिस्से में काम चल रहा है। इसमें एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, भंवरासला, सुखलिया ग्राम चौराहा, रेडिसन चौराहा, खजराना, पलासिया और एमजी रोड का हिस्सा शामिल है। निर्माण पूर्ण करने की प्राथमिकता एयरपोर्ट से रेडिसन चौराहे वाले हिस्से में दी जा रही है। ट्रेन का ट्रायल रन भी इस हिस्से में होगा। सरकार ने अगस्त तक के लिए इसकी समय-सीमा तय की है।

मेट्रो प्रोजेक्ट: एक नजर

  • पहले चरण मेें 31 किलोमीटर तक केे रूट का होगा निर्माण
  • 29 स्टेशन बनाए जाएंंगे। एक स्टेशन के निर्माण पर 58 करोड़ खर्च होंगे।
  • 29 स्टेशन में अंडरग्राउंड स्टेशन भी शामिल है। उनके निर्माण मेें लागत डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की होगी।
  • गांधी नगर में डिपो तैयार हो रहा है। जिसका निर्माण 500 करोड़ की लागत से हो रहा है।
  • मेट्रो रूट पर डेेढ़ मीटर लंबाई की लाइट मेट्रो चलेगी। जिसमें 300 यात्री सवार हो सकेंगे।

Source link

Show More
Back to top button