MP News: पसंद की सब्जी न बनाने से पति हुआ नाराज, पहले पत्नी को पीटा और फिर घर मे लगा दी आग
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में मनपंसद सब्जी नहीं बनाने की बात पर पति ने पत्नी के साथ विवाद किया। फिर पूरे घर मे घासलेट छिड़ककर आग लगा दी। इससे पूरा घर और बाइक जलकर खाक हो गई। इस आगजनी मे लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामले मे नानाखेड़ा थाना पुलिस जांच कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सोहन सिंह बुंदेला, उम्र 50 वर्ष, पत्नी बबली बुंदेला और बेटे आकाश के साथ अन्नपूर्णा नगर में रहता है। वह किसी होटल में काम करता है। सोमवार रात लगभग सवा बारह बजे वह काम से लौटा और पत्नी बबली से पूछा की खाने में क्या बनाया है। पत्नी ने जवाब में बताया कि दाल-रोटी बनाई है। सोहन इस बात को लेकर आगबबूला हो गया। पत्नी को मारने लगा। उसे दाल के बजाय अपनी मनपसंद सब्जी खानी थी। मारपीट के बाद पत्नी चिल्लाते हुए घर के बाहर निकली तो मोहल्ला भी जा हो गया। सोहन इतना नाराज था कि उसने अपने घर में ही आग लगा दी। पुलिस ने पूरे मामले मे आरोपी सोहन के विरुद्ध पत्नी बबली की शिकायत पर 323, 504 और 436 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
बेटा गया था खाटूश्याम
बबली ने बताया कि घटना के समय उसका बेटा आकाश खाटू श्याम के दर्शन को गया था। इस वजह से पति को वह रोक नहीं सकी और वह मौका देखकर भाग निकला। अगर बेटा घर पर होता तो यह विवाद इतना नहीं बढ़ता।