गुनहगार कौन ? महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा, IPS सहित 3 लोगों पर FIR दर्ज
अयोध्या। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की महिला अधिकारी श्रद्धा गुप्ता ने अयोध्या में आत्महत्या कर ली. श्रद्धा गुप्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईपीएस आशीष तिवारी समेत 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. श्रद्धा गुप्ता ने शनिवार को अपने किराए के घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
श्रद्धा गुप्ता ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी आत्महत्या के लिए आईपीएस अधिकारी आशीष तिवारी, हेड कांस्टेबल अनिल रावत और विवेक गुप्ता जिम्मेदार हैं. श्रद्धा पिछले पांच साल से अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत थीं। उसके भाई रितेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात घरवालों ने जब उसे फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा. घर वाले समझ गए कि शायद वह सो गई होगी.
लेकिन सुबह 10-12 बार फोन करने के बाद भी जब उनका फोन नहीं उठा, तो वे घबरा गए और अपने मकान मालिक को फोन कर दिया. चेक करने के बाद उन्होंने बताया कि श्रद्धा ने फांसी लगा ली है. श्रद्धा ने जिन तीन लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया है, उनमें कुछ साल पहले आईपीएस आशीष तिवारी अयोध्या में एसएसपी थे और विवेक गुप्ता वो शख्स हैं जिनके साथ श्रद्धा की शादी तय हुई थी. लेकिन विवेक का व्यवहार ठीक न होने के कारण श्रद्धा ने उनसे शादी करने से मना कर दिया.
खौफनाक कदम: ब्लैक फंगस से पत्नी की मौत, दर्द सहन नहीं कर पाया पति, 4 बच्चों के साथ कर ली आत्महत्या
श्रद्धा के घर वालों का कहना है कि श्रद्धा के शादी न करने से नाराज विवेक श्रद्धा को बहुत ज्यादा परेशान करता था और बड़े पुलिस अफसरों से उसे फोन करवा कर परेशान करता था. बहरहाल पुलिस ने आईपीएस आशीष तिवारी समेत तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अयोध्या पुलिस ने पूर्व मंगेतर विवेक गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें