स्लाइडर

Kanha National Park: कान्हा में हिरण का शिकार करते दिखा बाघ, सैलानियों ने रोमांचक नजारे का बनाया वीडियो

कान्हा नेशनल पार्क में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। यहां पर्यटकों को रोजाना रोमांचका नजारे देखने को मिल रहा हैं। इसी के चलते दो दिन पहले टाइगर सफारी का लुफ्त उठा रहे हैं पर्यटकों को एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। दरअसल सुबह सफारी करने गए पर्यटकों को पहले टी-27 बाघ दिखाई दिया। इसी बीच हिरणों की तेज आवाज सुनाई दी। कुछ देर बाद बाघ ने हिरण का शिकार कर लिया और जंगल में खामोशी छा गई।

बाघ हिरण को मुंह में दबाकर जंगल के अंदर ले जाने लगा, तभी जिप्सी में बैठे पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो कान्हा के मुक्की जोन का है, लेकिन कब का है, यह स्पष्ट नहीं है।

सिंह ने बताया कि टी-27 नामक बाघ द्वारा हिरण का शिकार किया गया था, जिससे जुड़ा वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन में सैर कर रहे पर्यटकों के सामने एक बाघ हिरण का शिकार किया और वह मृत हिरण को अपने मुंह में दबोचकर ले जाते नजर आ रहा है। वीडियो रविवार सुबह का बताया जा रहा है।

Source link

Show More
Back to top button