‘गदर’ को रिजेक्ट कर आज भी पछता रही ये एक्ट्रेस, खुद बयां किया दर्द, आलिया भट्ट से है खास कनेक्शन

नई दिल्ली: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर-2’ का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ ने भी कुल 78 करोड़ रुपयों की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया था. इस फिल्म के हर किरदार ने खूब वाहवाही लूटी थी. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को भी इस फिल्म में एक किरदार ऑफर किया गया था. इस बात का खुलासा खुद सोनी ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. फिर क्यों एक्ट्रेस इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थी. इस बात का खुलासा खुद सोनी राजदान ने किया है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है. अब खबर आ रही है कि फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को भी फिल्म में एक किरदार के लिए अप्रोच किया था. लेकिन वह इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर पाई थी. इस बात का खुलासा खुद सोनी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था कि बिज शेड्यूल के चलते वह इस फिल्म में काम नहीं कर पाई थी और इस फिल्म में काम नहीं कर पाने का मलाल उन्हें आज भी होता है.

सोनी राजदान और आलिया भट्ट एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं.
(फोटो साभार: Instagram@sonirazdan)
जानें क्यों ठुकराया था ऑफर
सोनी राजदान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया कि किस वजह के चलते वह इस सुपरहिट फिल्म में काम नहीं कर पाई थी. इस बात का पछतावा उन्हें आज भी है. उन्होंने बताया कि “अनिल ने उन्हें फिल्म में एक किरदार के लिए खुद अप्रोच किया था. लेकिन शेड्यूल बिजी होने की वजह से वो ये किरदार एक्सेप्ट नहीं कर पाई थीं. आज मुझे गदर में काम न करने का बहुत पछतावा होता है. क्योंकि उस समय मैं स्टार प्लस के लिए ‘और फिर एक दिन’ नाम का एक शो प्रोड्यूस कर रही थी. ऐसे में मेरे लिए शूटिंग के लिए लखनऊ जाना पॉसिबल नहीं था. इसलिए मैंने मूर्ख की तरह ना कह दिया था.”
सुभाष घई ने बिना स्क्रिप्ट ही बना डाली ‘ब्लॉकबस्टर’, नहीं मिले थे डिस्ट्रीब्यूटर, एक जिद से रचा इतिहास
आज भी नहीं किया होगा माफ
अपनी बात आगे रखते हुए सोनी ने कहा, ”आज भी मैं इस बात को सोचकर परेशान हो जाती हूं कि मैंने इतना अच्छा ऑफर ठुकरा दिया था. जबकि मैं खुद उस फिल्म में काम करना चाहती थी. पता नहीं अनिल शर्मा ने मुझे इसके लिए कभी माफ भी किया होगा या नहीं. उस समय मैंने उनसे कहा था कि, ‘आपको एहसास नहीं है कि मैं क्या कर रही हूं. मैं किस बुरे सपने से गुजर रही हूं.’ इसलिए मैंने इस ऑफर के लिए ना कहा है. लेकिन फिल्म में उन्हें कौन सा किरदार ऑफर किया गया था इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.
बता दें कि ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन अशरफ अली के किरदार के लिए भी आए दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. फैंस को भी इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ameesha Patel, Entertainment Special, Gadar, Soni razdan, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 19:41 IST