जम्मू-कश्मीर। डोडा में एक बड़ा हादसा हो गया. ठठरी से डोडा जा रही एक मिनी बस खाई में जा गिरी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. मौके पर रेस्क्यू किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना सुरक्षा बलों को दी. इसके तुरंत बाद सेना के जवान मौके पर पहुंच गए. जवान खाई में उतरे और बस में फंसे लोगों को निकालने लगे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने डोडा के डीसी विकास शर्मा से बात की है. घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है. उसे जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी.
फिर कुचले गए आंदोलनकारी: अब यहां तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसानों को रौंदा, 3 महिलाओं की मौत
जम्मू-कश्मीर में हुए इस सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि यह दुख की घड़ी है. हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.
मैं दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
रामलीला के मंच में बार गर्ल्स कर रही अश्लील डांस, वीडियो हुआ वायरल, सीएम से कार्रवाई की मांग
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा सड़क हादसे पर दुख जताया है. एलजी जम्मू और कश्मीर के कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि मनोज सिन्हा ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.एलजी के विवेकाधीन कोष से मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये तत्काल राहत के तौर पर दिए जाएंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें