स्लाइडर

MP Vikas Yatra: आगबबूला हुए BJP के वन मंत्री, कहा- दारू पीकर आए हो, कांग्रेस ने भेजा है, पुलिस तुम्हारे…

विस्तार

मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो विकास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है। बता दें की विकास यात्रा के दौरान वन मंत्री अपने क्षेत्र में दौरे पर थे, तभी एक सभा के दौरान एक युवक ने उनसे सवाल कर लिया, जिस पर वह भड़क उठे। उन्होंने युवक को कांग्रेस के इशारे पर इस तरह की हरकत करने का आरोप लगाया। 

इस दौरान मंत्री विजय शाह ने मंच से जिस तरह के बोल बोले वह विवादित थे। उन्होंने कहा कि दारू पीकर सभा को खराब करोगे तो पुलिस तुम्हारे पुट्ठे फोड़ देगी। यह सभा सरकार की सभा है। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में प्रदेश के वन मंत्री बोलते नजर आ रहे हैं कि ये लाडली बहनें बैठीं हैं। आने वाले समय में लाडली बहना योजना ला रहे हैं। एक-एक हजार रुपये हमारी बहनों को मिलेंगे। बोल देना कांग्रेस वालों को, जिस-जिस को एक-एक हजार रुपये मिलने वाला है, वे हमारे फार्म नहीं भरें, ये शिवराज सिंह चौहान और विजय शाह का पैसा है। सरकार का पैसा है, जिसको नहीं चाहिए, वो फार्म न भरें।

‘विकास को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास’

मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार इन दिनों विकास यात्रा निकालकर बीजेपी शासनकाल में हुए विकास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन आए दिन प्रदेश भर से बीजेपी की विकास यात्रा के विरोध की ख़बरें आ रही हैं। इसी तरह के विरोध का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के वन मंत्री विकास यात्रा में आए एक शख्स को मंच से ही डांटते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव में विकास यात्रा के दौरान वन मंत्री विजय शाह एक युवक पर बुरी तरह बिगड़ गए। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेता का नाम लेते हुए कहा, तुम्हें दारू पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा है। सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिसवाले पुट्ठे (बम) फोड़ देंगे। मंत्री विजय शाह वायरल वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं की आपकी बात सुनेंगे, हम आपके लिए जान लगा रहे हैं। हम विकास कर रहे हैं, लेकिन किसी ने नाटक करा तो उसे बंद भी करा देंगे।

उन्होंने एक कोंग्रेसी नेता पर आरोप लगते हुए कहा कि मुझे मालूम है ये दारू पीकर नाटक करवाते हैं। उन्होंने कहा ये सरकार की सभा है अगर सभा खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस वाले पुठ्ठे तोड़ देंगे। सरकार का काम करने आए है। तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम ये सभा बिगाड़ दोगे। उन्होंने सवाल कर रहे शख्स से कहा कि बताओ कितने पैसे मिले थे तुम्हे दारू पिला के सभा बिगाड़ने के। यहां कौन दारू बेचता है, पहले तो पकड़ो उसको। गोलखेड़ा में अवैध दारू कौन बेचता है, नाम बताओ जरा। इसी तरह सभा में बैठे अधिकारियों की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा कि कल से गोलखेड़ा में अवैध दारू दिख गई मुझे तो आप सब लोग सस्पेंड हो जाओगे। मंत्री विजय शाह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर टेकि से वायरल हो रहा है।

Source link

Show More
Back to top button