MP News: छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का डीए 9% बढ़ा, फरवरी में मिलेगा बढ़ा वेतन
वल्लभ भवन- भोपाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश सरकार ने चुनावी साल में छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को तोहफा दिया हैं। सरकार ने उनके महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की हैं। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। इसका लाभ जनवरी 2023 से मिलेगा। जो फरवरी के वेतन में जुड़कर मिलेगा।
वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को अब तक 203 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा था, जो अब 9 प्रतिशत बढ़ने के बाद 212 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा। इससे पहले अगस्त 2022 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। आदेश के अनुसार महंगाई भत्ते में 50 पैसे या उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपये में पूर्णांकित किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा। महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। बता दें प्रदेश में छठवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 50 हजार के आसपास हैं।